Wednesday, May 7, 2025

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने शामली में 103 बीघा भूमि पर काटी जा रही अवैध प्लाटिंग पर चलाया महाबली

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र शामली में श्रीमती कविता मीना, उपाध्यक्ष, के आदेशों के अनुपालन में आज अवैध भू-स्वामी/प्लॉटिगकर्ता प्रशान्त व शमी अहमद द्वारा स्थल- खसरा सं0- 691, 2613 शामली में लगभग 10 बीघा, अमित अग्रवाल पुत्र एस.सी. अग्रवाल, अनुज प्रधान पुत्र राजपाल, सन्नी जैन आदि द्वारा स्थल- पानीपत बाईपास, ड्रीम सिटी फेज-1 के सामने शामली में लगभग 33 बीघा, बिजेन्द्र सिंह मलिक, विनोद, अजय, श्रीपाल राणा द्वारा स्थल- राधा गोविन्द कालोनी के पीछे, एम.एस.के रोड शामली में लगभग 40 बीघा एवं इकबाल सिद्दीक़ी द्वारा स्थल- करनाल बाईपास, निकट थाना आदर्श मण्डी रोड शामली में लगभग 20 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे।

 

मुजफ्फरनगर में नमाज के दौरान कहासुनी, जसोई गांव में हुआ खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों और पत्थरबाजी में कई घायल

 

 

जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकास क्षेत्र शामली में उक्त 4 स्थल पर लगभग 103 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ सम्बन्धित थाने का पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय