Tuesday, April 29, 2025

जौनपुर में चौंकी इंचार्ज का जूता पहन कर मंदिर में जाने का वीडियो वायरल,एसपी सिटी ने दिए जांच के आदेश

जौनपुर। पूर्वांचल में आस्था का प्रतीक मां शीतला धाम चौकियां में नवरात्र की अष्टमी पर एक विवादास्पद घटना सामने आई है। धाम परिसर में चौकियां धाम के चौकी इंचार्ज ईशचंद यादव का जूते पहनकर मंदिर परिसर में घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार को तेजी से वायरल हो गया है।

मुज़फ्फरनगर के छपार में मिला शव मेरठ के युवक का था, छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में था आरोपी

 

[irp cats=”24”]

वीडियो में चौकी इंचार्ज मंदिर परिसर में जूते पहने हुए कुछ लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस घटना ने मंदिर के पुजारियों, पंडा समाज और स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। मंदिर के महंत विवेकानंद पंडा ने कहा कि पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान भी मंदिर में जूते पहनकर नहीं आ सकते।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई

 

पुजारियों का आरोप है कि चौकी प्रभारी का व्यवहार आम लोगों और क्षेत्रीय दुकानदारों के साथ भी उचित नहीं है। उनका कहना है कि चौकी प्रभारी की अक्सर लोगों से कहासुनी होती रहती है।

मुज़फ्फरनगर में सिपाही का शव रेलवे लाइन पर मिला, जज के गनर के रूप में था तैनात, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप 

इस मामले में चौकी इंचार्ज का कहना है कि वे मंदिर परिसर में नहीं, बल्कि बाहर खड़े थे। इस संबंध में सोमवार को जानकारी लेने पर अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव ने कहा मामले की जांच कराने और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय