प्रयागराज। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 अपनी ऐतिहासिक और भव्य तैयारियों के लिए श्रद्धालुओं के बीच खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस बार के महाकुंभ को 144 सालों में सबसे खास महाकुंभ बताया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए इसे यादगार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं। इस महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के आसमान में आयोजित सबसे बड़े ड्रोन शो ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष, इसकी तुलना किसी झाड़ और झंखाड़ से नहींः योगी
राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर संगम नगरी के आसमान में 2,500 ड्रोन से सजा यह शो भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अद्भुत संगम पेश करता है। शो के दौरान आसमान में महाकुंभ के इतिहास, समुद्र मंथन की कथा, शंख और अन्य धार्मिक प्रतीकों का जीवंत चित्रण किया गया। श्रद्धालुओं ने इस शो को मंत्रमुग्ध होकर देखा और इसे महाकुंभ 2025 का सबसे यादगार पल बताया।
जिला पंचायत की बैठक में हुई तीखी बहस, 50 से अधिक रायफलधारी पहुंचे, मंत्री-विधायक ने छोड़ दी बैठक
ड्रोन शो का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक किया गया। इस शो का समापन गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुआ। राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ को विश्व स्तरीय तीर्थ स्थल बनाने के लिए बड़े स्तर पर काम किया गया है। ड्रोन शो में ‘समुद्र मंथन’ की कथा और महाकुंभ की उत्पत्ति को दर्शाकर भारतीय संस्कृति और अध्यात्म को तकनीक के साथ जोड़ा गया है।”
मुजफ्फरनगर में सूदखोर के चंगुल में फंसा ग्रामीण, तमंचे के बल पर मारपीट करने का लगाया आरोप
इस शो में 2,500 ड्रोन ने एक साथ आसमान में उड़ान भरते हुए नीली रोशनी और धार्मिक प्रतीकों के अद्भुत नज़ारे प्रस्तुत किए। जब ड्रोन ने आकाश में ‘समुद्र मंथन’ और अन्य कलाकृतियों को उकेरा तो श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। कभी शंख, कभी दीपक, तो कभी समुद्र मंथन के दृश्य देखकर श्रद्धालु ताली बजाने और जयकारे लगाने से खुद को रोक नहीं सके।
श्रद्धालुओं का कहना है कि यह शो भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपरा को आधुनिक तकनीक के माध्यम से जीवंत करता है। एक स्थानीय श्रद्धालु ने कहा, “हमें गर्व है कि हम प्रयागराज के रहने वाले हैं और महाकुंभ के इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बन पाए। यह हमारे जीवन का सबसे अद्भुत अनुभव है।”
ड्रोन शो ने यह साबित कर दिया कि कैसे परंपरा और आधुनिकता का मेल भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है। शो ने न केवल श्रद्धालुओं को आकर्षित किया, बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और तकनीकी कौशल का उत्सव भी बनाया।
महाकुंभ 2025 के इस भव्य आयोजन ने प्रयागराज के महाकुंभ को विश्वभर में चर्चा का विषय बना दिया है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक रूप से बल्कि सांस्कृतिक और तकनीकी दृष्टि से भी एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया है।