मोरना: क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा निवासी व्यक्ति ने गांव के ही सूदखोर पर ब्याज के पैसों को लेकर खेत में काम करते समय तमंचे के बल पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कैराना में सभासद पति से मांगी दो लाख रुपये की रंगदारी, पूर्व प्रधान के बेटे पर लगाया मारपीट का आरोप
भोपा थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा निवासी किशनपाल ने भोपा थाने पर पहुंचकर बताया कि उसने पांच महीने पहले गांव के ही एक व्यक्ति से दस हजार रुपये उधार लिए थे। पीड़ित ने बताया कि आरोपी उससे अब तक चौदह हजार रुपये वसूल चुका है और अब फिर पच्चीस हजार रुपये की मांग कर रहा है। आरोप है कि बीते शुक्रवार की शाम को आरोपी ने उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ मारपीट कर पच्चीस हजार रुपये देने का दबाव बनाया।
महाकुंभ : संन्यास लेने के दौरान ममता कुलकर्णी की आंखें हुईं नम
शनिवार को जब किशनपाल गांव के ही किसान के खेत में गन्ना छिलाई कर रहा था, तभी आरोपी तमंचा लेकर वहां आ गया और उसके साथ दोबारा मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपी ने रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने आरोपी से पीछा छुड़ाने और तमंचा बरामद करने की मांग की है।