Friday, March 7, 2025

मुजफ्फरनगर: जाट महासभा की 23 मार्च को सिसौली में होगी भव्य महापंचायत

मुजफ्फरनगर। जनपद जाट महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक चौधरी चरण सिंह भवन, वर्मा पार्क में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव ओमकार अहलावत ने किया।

बैठक में मोरना ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम की समीक्षा की गई और आगामी 23 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर जाट आरक्षण की मांग तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चर्चा के लिए सिसौली में एक विशाल महापंचायत आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस महापंचायत को भव्य रूप देने के लिए सभी पदाधिकारियों ने एकमत होकर समर्थन जताया और अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

अमीर आलम व नवाजिश आलम ने रालोद छोड़ा, आसपा में हुए शामिल

जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक से करीब 25 बसों के आने की संभावना है। इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित विभिन्न राज्यों के जाट मंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल जनपद में बल्कि पूरे देश में अपनी गूंज छोड़ने वाला होगा।

बसेडा में 6 साल के बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या करने वाले को छपार पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस बैठक में जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान, ओमकार अहलावत, जयवीर सिंह, रामपाल वर्मा, देवी सिंह, बृजेश चौधरी, राधेश्याम, राकेश बालियान, राहुल पवार, बिट्टू सिखेड़ा, सुंदर पाल सिंह, कुलदीप सिवाच, योगेश तोमर, यशपाल सिंह, ऋषि पाल सिंह, अनुज बालियान, विराज तोमर, अमित कुमार, शरद पाल सिंह, अनिल कुमार, राजकुमार सिंह, विपिन बालियान, रविंद्र कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय