शामली: शनिवार को उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के तहत संचालित टूल किट्स योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम और निशुल्क इलेक्ट्रिक चाक वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी चौधरी वीरेन्द्र सिंह और विशिष्ट अतिथि सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने भाग लिया।
कैराना में सभासद पति से मांगी दो लाख रुपये की रंगदारी, पूर्व प्रधान के बेटे पर लगाया आरोप
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए चयनित 30 लाभार्थियों को निशुल्क चाक और प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर लाभार्थियों के अतिरिक्त प्रभारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जुगल किशोर, विनय कुमार, राजेन्द्र चौहान, सुभाष चौहान, पंकज कुमार और माटीकला के विशेषज्ञों ने भी भाग लिया।
मण्डावर फायरिंग केस में पांच और आरोपी भेजे गए जेल, अब तक कुल 27 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार