मुज़फ्फरनगर/मेरठ- मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में गोली लगा मिला शव मेरठ में छात्रा से छेड़छाड़ के एक आरोपी का था, पुलिस को पीड़िता के परिजनों द्वारा हत्या किए जाने का शक है।
मुज़फ्फरनगर में सिपाही की गोली मारकर हत्या, रेलवे लाइन पर मिला शव, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा से डेढ़ साल पहले किदवई नगर निवासी शाहवेज ने छेड़छाड़ की थी। छात्रा ने शाहवेज के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कराया था। इसी मुकदमे में कोर्ट में पेश होने के बाद शाहवेज घर लौट रहा था। तभी ताज पैलेस के पास नाला रोड पर शाहवेज की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़ केस की पीड़िता के परिवार के सात नामजद व अन्य अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया था।
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई
सीओ सदर देवव्रत वाजपेयी ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी मृतक के भाई ने शव की पहचान की है। उनका कहना है कि शुक्रवार को भाई के घर न लौटने पर उन्होंने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। चार वर्ष पूर्व मृतक के छोटे भाई की भी हत्या कर दी गई थी।