मुजफ्फरनगर। बीती देर रात रेलवे ट्रैक पर मिले सिपाही रूपेंद्र सिंह के सिर में तीन गोलियां लगी थी। तीनों गोलियां सिर के आर-पार हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सिपाही के पास से मिली कार्बाइन और मैगजीन को कब्जे में ले लिया है। दोपहर बाद सिपाही के शव को लेकर परिजन बुलंदशहर के लिए रवाना हो गए, जहां देर सायं सिपाही का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। सिपाही ने खुद गोली मारी या किसी अन्य ने मारी, इस बात को लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात दिल्ली-सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जज की सुरक्षा में तैनात सिपाही रुपेन्द्र सिंह निवासी शेखपुर गढवा थाना खानपुर जनपद बुलंदशहर का शव पड़ा मिला था। उसकी बाई आंख पर गोली का निशान था। शव के पास उसकी कारबाईन, बैग, मोबाइल आदि सामान पड़ा मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गहनता से जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था।
मुज़फ्फरनगर में ओवरलोड का कहर: गन्ने से भरा ट्रक पलटा, दो महिलाओं की मौत, कई घायल
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि सिपाही के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सिपाही को बाई आंख पर एक गोली व उसके ऊपर दो गोली लगी हुई थी। तीनों गोली आरपार हो गयी। हालांकि मौके से केवल एक बुलेट ही मिला है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत का कहना है कि सिपाही द्वारा आत्महत्या या हादसे को लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है। वहीं शाम के समय सिपाही के पैतृक गांव में उसके शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
रविवार को दोपहर बाद से सिपाही रुपेन्द्र किसी भी परिचित व परिजनों का फोन नहीं उठा रहा था। उसके नम्बर पर कई मिस्डकॉल पड़ी हुई थी। पुलिस ने मौके से मिले सिपाही के मोबाइल को चैक किया तो उसके कई परिचितों व परिजनों ने व्हाट्सएप पर मैसेज कर रखे थे। अधिकतर दोस्तों ने व्हाट्सएप पर लिखा था कि भाई फोन उठा ले, फोन क्यों नहीं उठा रहा है।
सपा नेता विनय शंकर तिवारी 754 करोड़ के घोटाले में गिरफ्तार, ईडी की बड़ी कार्रवाई
मृतक सिपाही के चचेरे भाई विवेक राजपूत ने बताया कि रुपेन्द्र के भाई केशव की एक साल पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसकी पत्नी के दस माह का बेटा है। वहीं सिपाही रुपेन्द्र की शादी वर्ष 2018 में कविता के साथ हुई थी। उसको चार साल का बेटा मुदित व दो साल की बेटी मायरा है। परिवार में दो बड़ी शादीशुदा बहनें हैं।