मुजफफरनगर। जिला कारागार से पूर्व विधायक शाहनवाज राना से मिले मोबाइल के मामले में जांच के बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने एक हैड वार्डन को सस्पेंड कर दिया है, जबकि चार बंदीरक्षकों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए है। जेल अधीक्षक की प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की गयी है। जीएसटी चोरी के मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना जेल में बंद है।
मुज़फ्फरनगर में सिपाही की गोली मारकर हत्या, रेलवे लाइन पर मिला शव, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
हालांकि बीती मध्य रात्रि शासन के आदेश पर उन्हें चित्रकूट जेल ट्रांसफर कर दिया गया है। कुछ दिन पूर्व चैकिंग के दौरान पृथकवास बैरक से पूर्व विधायक से मोबाइल बरामद हुआ था। मोबाइल बरामदगी के बारे में पूछताछ करने पर जेलर राजेश कुमार सिंह से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी गयी है। इस संबंध में नई मंडी कोतवाली में पूर्व विधायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। इस मामले में सुरक्षा में चूक होने पर बैरक के बाहर व जेल गेट नंबर दो पर ड्यूटी कर रहे जेलकर्मियों को नोटिस दिया गया था। जिन्होने अपने जवाब जेल अधीक्षक को दिए थे। इस मामले में प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट सहारनपुर मंडल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक को प्रेषित की गयी थी।
मुजफ्फरनगर में कंपनी बाग़ से युवती का अपहरण, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, दो आरोपी फरार
जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए जेल के हैड वार्डन रामरुप को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं चार बंदीरक्षकों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए है। जेलकर्मियों पर हुई कार्रवाई से हडकम्प मचा हुआ है। जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी ने बताया कि प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के आधार पर एक हैड वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि चार बंदी रक्षकों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने दिए है।