Monday, May 19, 2025

वक्फ बिल पर जयंत चौधरी को मिला मुस्लिम समाज का समर्थन, सपा छोड़कर सैकड़ों लोग RLD में हुए शामिल

मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने सपा से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय लोक दल का दामन थाम लिया है। इन लोगों का कहना है कि वक्फ संशोधन बिल पर जयंत चौधरी ने संसद में जिस मजबूती से उनकी आवाज उठाई, उससे वे प्रभावित हुए हैं। यह घटनाक्रम समाजवादी पार्टी के लिए चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि इस्तीफा देने वालों में ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, ब्लॉक प्रमुख जैसे कई अहम पदाधिकारी शामिल हैं।

मुज़फ्फरनगर में ADM ने दिए निर्देश- पोर्टल पर आई शिकायत को फोन पर पुष्टि करके करें निस्तारित !

बुढ़ाना कस्बे के PWD गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नव-शामिल सदस्यों का स्वागत RLD के बुढ़ाना ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक ने फूल-मालाओं से किया। कार्यक्रम का नेतृत्व विनोद प्रमुख ने किया।

विनोद मलिक ने मुस्लिम समाज को हर संभव सहयोग और प्रशासनिक स्तर पर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि यह देश सभी धर्मों का है, और RLD सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। जयंत चौधरी संसद में मुस्लिम समाज की समस्याओं को मजबूती से रखते हैं और यही कारण है कि लोग उनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर में लेखपाल ने नहीं की ज़मीन की पैमाईश, किसान ने वापस मांगी रिश्वत, ऑडियो हो गया वायरल

सरवर खान, जो पहले सपा से जुड़े थे, ने कहा कि आज सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ली है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक की कार्यशैली और क्षेत्रीय विकास कार्यों से प्रभावित होकर समाज ने यह फैसला लिया है।

ग्राम प्रधान ने कहा कि वक्फ बिल को लेकर बुढ़ाना ब्लॉक प्रमुख द्वारा आयोजित एक बैठक में समाज की कई भ्रांतियां दूर हुईं। जयंत चौधरी ने वक्फ बिल को मुस्लिम समाज के हित में बताया है। यही कारण है कि वे उनके साथ खड़े हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय