Thursday, January 23, 2025

सहारनपुर के इन्फेंट जीसस स्कूल में तीन दिवसीय रैली का शुभारंभ

सहारनपुर। सहारनपुर में इन्फेंट जीसस स्कूल द्वारा अभिभावक जागरूकता अभियान के अंतर्गत तीन दिवसीय रैली का शुभारंभ किया गया। इस रैली को स्कूल की प्रधानाचार्य लॉरेंस सिमलाई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली के अंतर्गत स्कूल के शिक्षकों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जन-जन तक अनुशासन के महत्व एवं बच्चों के मंगलमय भविष्य के लिए के निर्माण में अभिभावकों एवं शिक्षकों के बहुमूल्य योगदान का संदेश पहुंचाया। स्कूल की प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने बताया कि वह बहुत समय से समाज में आते हुए इस नकारात्मक बदलाव को महसूस कर रहे थे, वह इसके पीछे के बदलाव पर गहन विचार कर रहे थे।

जिसके अनुसार बच्चों के पूर्ण विकास के लिए माता-पिता एवं शिक्षकों में सीधे एवं सकारात्मक बदलाव लाने की आवश्यकता है ताकि आने वाला भविष्य उन्हें अपना आदर्श मानकर उनसे सीख ले एवं उज्जवल समाज की स्थापना कर पाए। रैली में प्रधानाचार्य ने बताया कि आने वाले समय में भी उनका विद्यालय इस तरह के सामाजिक मसलों पर जागरूकता अभियान चलाता रहेगा ताकि जन-जन को अवगत कराया जा सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!