शामली। सामान की खरीददारी के लिए कैराना से शामली आए एक युवक ने बाइक सवारों पर मुंडेट गांव के जंगल में ले जाकर 47 हजार रूपए की नकदी छीनने का आरोप लगाया है। शिकायकर्ता ने शामली कोतवाली पहुंचकर पुलिस को कथित वारदात की जानकारी दी है।
शनिवार की दोपहर कैराना निवासी सलमान नाम का युवक शामली कोतवाली पर पहुंचा। युवक ने बताया कि वह बिजली का सामान नकदी लेकर शामली में सामान खरीदने के लिए आया था। युवक ने आरोप लगाया कि इस दौरान विजय चौक पर बाइक सवार दो युवक उसे अपने साथ मुंडेट गांव के जंगल ले गए और वहां पर उससे 47 हजार रूपए की नकदी छीन ली। नकदी छीनने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
हालांकि युवक अज्ञात लोगों के साथ बाइक पर क्यों गया, इसके संबंध में वह कोई स्पष्ट जानकारी नही दे पाया। युवक की शिकायत पर फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने शिकायकर्ता को घटनास्थल पर ले जाकर आरोपों की तस्दीक भी की है। मामले में पुलिस द्वारा अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नही दी गई है।