मेरठ। थाना हस्तिनापुर पुलिस ने मुठभेड के दौरान 25-25 हजार रूपये के ईनामी हत्यारोपियों को अवैध शस्त्र व वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक हत्यारोपी को गोली लगी और वो घायल हो गया। अपराध व अपराधियों के विरूद्व चल रहे अभियान के अन्तर्गत अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में दबिश,चेकिंग की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर एक बाइक पर दो व्यक्ति आ रहे है। जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे है।
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई
सूचना पर जम्मूदीप चौराहे पर रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाईकिल सवार अभियुक्तगण मोटरसाईकिल को तेज भगा कर जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा भी पीछा किया, किशोरपुर पुल के पास कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगे। जिस कारण से मोटरसाईकिल फिसल कर गिर गयी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण को पकडने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया। जो कास्टेबल 621 तरूण मलिक के हाथ से लगी, पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी।
मुज़फ्फरनगर के छपार में मिला शव मेरठ के युवक का था, छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में था आरोपी
जिसमें अभियुक्तगण पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल अभियुक्तगण की पहचान छंग्गा उर्फ बलवीर पुत्र बच्चन सिंह उम्र 27 वर्ष, फौता उर्फ मनमीत पुत्र कालू उर्फ अवतार सिंह उम्र 27 वर्ष निवासीगण ग्राम किशनपुर थाना हस्तिनापुर मेरठ के रूप में हुई है। अभियुक्तों और सिपाही तरूण मलिक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त है।
मुजफ्फरनगर में कंपनी बाग़ से युवती का अपहरण, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, दो आरोपी फरार
अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल पिस्टल 32 बोर देशी पिस्टल व अभियुक्त छंग्गा के कब्जे से 315 बोर देशी तमंचा एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल प्लेटिना बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना हस्तिनापुर क्षेत्र में हुई हत्या की घटना में 25-25 हजार रूपये के ईनामी अपराधी है।