झांसी। जिले में रविवार/सोमवार की देर रात करीब 1 बजे कोतवाली थाना पुलिस की शातिर चोरों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो आरोपिताें के पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। जबकि उनके तीसरे साथी ने घबराकर सरेंडर कर दिया। तीनों ने 10 दिन पहले कोतवाली क्षेत्र से एक सूने घर में घुसकर लाखों रुपये के गहने और नकदी की चोरी की थी। 300 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद पुलिस बदमाशों तक पहुंची थी। पुलिस ने उनके पास से तमंचा, कारतूस, चोरी के जेवरात व एक स्कूटी बरामद की है।
शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र
एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 8/9 मई को बड़ागांव गेट बाहर शान्तनु दुबे के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। करीब 300 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चोरों की शिनाख्त हुई थी। देर रात मुखबिर ने सूचना दी कि चोरी का सामान बेचने के लिए चोर मुस्तरा रोड की ओर जा रहे हैं।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपिताें ने फायरिंग शुरू कर दी। काउंटर अटैक में कोतवाली के गोसाईपुरा पावर हाउस के पास रहने वाले सलमान खान (21) पुत्र आजाद खान और मूलरूप से उरई व हाल निवासी भांडेरी गेट काली माता मंदिर के पास राहुल वाल्मीकि (28) पुत्र गिरीश के पैर में गोली लगी है। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके साथी ग्वालियर के डबरा थाना क्षेत्र के लोहागढ़ निवासी अरुण (22) पुत्र तखत वाल्मीकि ने घबराकर सरेंडर कर दिया। तीनों के कब्जे से चोरी के जेवरात, दो तमंचे-कारतूस, नकदी व उनकी खुद की एक स्कूटी बरामद हुई है।
मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !
एसपी सिटी ने बताया कि ये चोर दिन में लोडिंग चलाते थे। सूने घरों की रेकी करते थे। रात में मौका पाकर हाथ साफ कर देते थे। उन्होंने बताया कि अब तक 10 चोरी की घटनाओ को अंजाम दे चुके हैं। इनके द्वारा घटनाओं को अंजाम देने के लिए ये झांसी से लेकर कानपुर तक धावा बोलते थे।