मेरठ। नौचंदी पुलिस ने मारपीट के मामले में आरोपी अधिवक्ता को उठा लिया। इस पर अधिवक्ताओं ने थाने पर हंगामा कर दिया। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने अधिवक्ताओं को समझा-बुझाकर शांत किया। आरोपी अधिवक्ता को 41ए का नोटिस देकर छोड़ दिया गया।
शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र
नौचंदी थाना क्षेत्र की पंचवटी काॅलोनी जयदेवी नगर निवासी नवीन उपाध्याय का अपनी पत्नी मीनू से विवाद चल रहा है। नवीन का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उनका मकान मीनू के नाम करने का दबाव बना रहे हैं। 28 मार्च को मीनू ने अपने मायके पक्ष के लोगों को फोन कर बुलाया। उसके पिता शिवकुमार, भाई कुलदीप, अजय, प्रमोद और प्रदीप, बुआ का लड़का शिवम और बहनोई मूलचंद तथा अधिवक्ता बादल नवीन उपाध्याय के घर पर पहुंच गए। आरोप है कि सभी लोग हथियार लेकर कार में सवार होकर आए थे। घर में घुसकर उन्होंने मारपीट की। उसके बुजुर्ग माता-पिता को भी नहीं छोड़ा।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
नवीन ने नाैचंदी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने घटना का वीडियो भी कब्जे में ले लिया था। शनिवार को नौचंदी पुलिस ने अधिवक्ता बादल को हिरासत में ले लिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता नौचंदी थाने पहुंच गए। उन्होंने थाने पर हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर सीओ सिविल लाइन थाने पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी लेकर घटना की वीडियो देखी। इसमें सामने आया कि अधिवक्ता ने मारपीट नहीं की। मुकदमे में भी बादल को अधिवक्ता की जगह मीनू का पड़ोसी लिखा गया है। सीओ ने बादल को 41ए का नोटिस तामील कराकर छोड़ दिया। इसके बाद अधिवक्ता थाने से शांत होकर वापस लौट गए।