नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश के संभल जाकर पीड़ित परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहते है, लेकिन उन्हें अकेले भी नहीं जाने दिया जा रहा है।
बीजेपी नेता का अर्धनग्न भतीजा युवती के साथ कर रहा अश्लील डांस, उड़ा रहा लाखों रूपये, वीडियो वायरल
गांधी ने बुधवार को कहा कि विपक्ष के नेता के तौर पर यह उनका संवैधानिक अधिकार है लेकिन सरकार संविधान के अधिकार को भी दरकिनार कर रही है और उन्हें जाने की अनुमति नहीं दे रही है। उनका कहना था कि वह संविधान की रक्षा की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
उन्होंने कहा, “हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं, पुलिस जाने की अनुमति नहीं दे रही है। नेता विपक्ष के तौर पर ये मेरा अधिकार बनता है कि मैं जा सकता हूँ पर तब भी ये मुझे रोक रहे हैं।”
मुज़फ्फरनगर में हाईवे पर होटलों की पार्किंग में चोर सक्रिय, कार के शीशे तोड़कर 3 कीमती बैग उड़ाए !
गांधी ने कहा, “मैंने कहा है कि मैं अकेले जाने को तैयार हूँ मगर वो भी बात स्वीकार नहीं की। ये विपक्ष के नेता के अधिकार के ख़िलाफ़ है – ये संविधान के ख़िलाफ़ है … मेरा जो संविधान अधिकार है वो मुझे दिया नहीं जा रहा है
ये नया हिंदुस्तान है … संविधान को ख़त्म करने का हिंदुस्तान है। मगर हम लड़ते रहेंगे।”