मंसूरपुर- जनपद में हाईवे पर होटलों पर पार्किंग कार के शीशे तोड़कर उनसे कीमती सामान चुराने वाला गैंग आजकल सक्रिय है।
नोएडा में किसानों की गिरफ्तारी पर उग्र हुई भाकियू, नरेश टिकैत बोले- आज हज़ारों किसान करेंगे नोएडा कूच
थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित पंजाबी तड़का होटल के बाहर पार्किंग में खड़ी कार का शीशा तोड़कर बदमाश कार में रखे तीन बैग चोरी कर वहां से रफूचक्कर हो गए। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाल रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नोएडा निवासी अंकित शर्मा पुत्र सीपी शर्मा ने बताया कि वह अपनी फैमिली के साथ हरिद्वार घूमने के लिए गए थे। हरिद्वार से वापस आते समय नेशनल हाईवे पर स्थित पंजाबी तड़का होटल पर अपनी कार पार्किंग में लगाकर खाना खाने के लिए होटल के अंदर चले गए।
बीजेपी नेता का अर्धनग्न भतीजा युवती के साथ कर रहा अश्लील डांस, उड़ा रहा लाखों रूपये, वीडियो वायरल
खाना खाने के बाद जब वे होटल से बाहर निकले, तो गाड़ी का पीछे वाला शीशा टूटा हुआ था। यह देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने कार के अंदर झांककर देखा तो कार में रखे तीन बैग गायब थे, जिसमें उनके जरूरी कागजात और कपड़ो सहित अन्य सामान रखा हुआ था।
मुजफ्फरनगर में शिक्षक की अपहरण के बाद हत्या, युवती से एकतरफा प्रेम में दिया घटना को अंजाम
उन्होंने होटल संचालक को उसके बारे में बताया, लेकिन होटल संचालक ने पल्ला झाड़ते हुए कहा पार्किंग में हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरो की मदद से बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है।