Thursday, December 5, 2024

मुजफ्फरनगर में शिक्षक की अपहरण के बाद हत्या, युवती से एकतरफा प्रेम में दिया घटना को अंजाम

मुज़फ्फरनगर। शिक्षक योगेश की जिंदगी कष्टों में ही गुजर गई। मेहनत करके शिक्षक बना। शादी के लिए कई बार बात बनते-बनते बिगड़ गई। आखिरकार 48 साल की उम्र में रिश्ता तय हुआ तो हत्या कर दी गई।

तितावी क्षेत्र के गांव अटाली निवासी अपह्रत शिक्षक योगेश की हत्या एकतरफा प्यार में की गई। पुलिस ने चरथावल के गांव रसूलपुर निवासी आरोपी परमजीत को गिरफ्तार किया है। उसका एक साथी फरार है।

मुज़फ्फरनगर में छात्र की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

 

बरला इंटर कॉलेज के शिक्षक योगेश (48) रविवार से लापता थे। परिजनों ने सोमवार देर रात चरथावल क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी परमजीत व अमित के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने रात में परमजीत को गिरफ्तार कर लिया। उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सबकुछ उगल दिया। उसकी निशानदेही पर रसूलपुर के जंगल के नाले से योगेश का शव बरामद किया गया। दोनों आरोपियों ने अपहरण कर हत्या की थी।

नोएडा में किसानों की गिरफ्तारी पर उग्र हुई भाकियू, नरेश टिकैत बोले- आज हज़ारों किसान करेंगे नोएडा कूच

दरअसल शिक्षक की एक युवती से शादी तय हुई थी। उस युवती से अमित एकतरफा प्यार करता था। इसी के चलते उसने अपने साथी परमजीत के साथ मिलकर योजना बनाई और शिक्षक की हत्या कर दी। उसने बताया कि डंडों से पीटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त कार व हत्या में प्रयुक्त दो डंडे व रस्सी बरामद की है।

मुज़फ्फरनगर में खाप चौधरी से की थी अभद्रता, कोतवाल के तबादले को लेकर होना था धरना, अफसरों ने ग्रामीणों को किया शांत

सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का चालान कर उसके फरार साथी की तलाश शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय