मुजफ़्फरनगर। बीते शनिवार को बदमाशों ने एक छात्र को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। छात्र वंश को खतौली के अस्पताल से मेरठ रेफर किया था, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई।
खतौली के गांव लोहड्डा निवासी छात्र वंश तंवर की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई। वंश को दो दिन पहले बदमाशों ने गोली मार दी थी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। शनिवार को वंश अपने दोस्त के साथ बाइक से खतौली जा रहा था।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने गांव मुबारकपुर में जन चौपाल का किया आयोजन, 14 शिकायतों को मौके पर निस्तारण
गांव सरधन के प्राथमिक विद्यालय के निकट पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी। ग्रामीणों ने कक्षा 12 के घायल छात्र वंश को अस्पताल पहुंचाया था। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे उपचार के लिए मेरठ ले गए थे। सोमवार सुबह अस्पताल में वंश की मौत हो गई।