गाजियाबाद। शहर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रताप विहार सेक्टर-11 एच ब्लॉक में आयोजित 5 दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया। अंतिम दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश का विधि-विधान से पूजन कर प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
गणेश उत्सव सेवा समिति के तत्वावधान में यह कार्यक्रम कराया गया। सेवा समिति के सदस्यों और आसपास के नागरिकों ने मिलकर गणेश प्रतिमा की स्थापना की। 5 दिन तक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। समापन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भगवान गणेश की कृपा से जीवन में प्रत्येक बाधा का अंत होता है।
इसके साथ सुख-समृद्धि का आगमन होता है। काफी संख्या में श्रद्धालु भगवान गणेश की आराधना में लीन दिखाई दिए। सभी ने नाच गाकर भगवान गणेश को धूमधाम से विदा किया। इस दौरान हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी किया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता भी कराई गईं।