शामली। जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में एक युवती के साथ कुछ युवक डांस कर रहे हैं। जिसमें एक युवक अर्धनग्न होकर डांस कर रहा हैं। वहीं राष्ट्रीय मुद्रा को हवा में उड़ाते हुए उसका अपमान कर रहा है। घटना का वीडियो बीजेपी नेता के भतीजे का बताया जा रहा है, जिसमें कई लाख रुपए की रकम लड़की के ऊपर उडऩे की तस्वीर सामने आई है।
नोएडा में किसानों की गिरफ्तारी पर उग्र हुई भाकियू, नरेश टिकैत बोले- आज हज़ारों किसान करेंगे नोएडा कूच
आपको बता दे कि मामला शामली जनपद के सिटी शामली का है। जहां पर कुछ युवक एक लड़की के साथ डांस पार्टी कर रहे हैं। जहां डांस पार्टी में एक युवक अर्धनग्न होकर एक लड़की को अपने सामने अश्लीलता इशारे करते हुए नचा रहा है, यह ज़िले के एक भाजपा नेता का भतीजा है और दो लड़के हाथों में भारतीय मुद्रा का अपमान करते हुए लड़की के ऊपर 500-500 रुपये नोट की लाखों की रकम को हवा में उड़ा रहे है।
आखिर किसानों से वार्ता क्यों नहीं कर रही सरकार ?, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ही उठाये सवाल !
शामली में एक बीजेपी नेता की एक महिला से चैटिंग की वीडियो वायरल होने के बाद अब भाजपा नेता के परिवार के लड़के की शराब पार्टी में लड़की को नचाने और फिर उसके ऊपर भारतीय मुद्रा को उड़ाने की वीडियो वायरल हुई है।वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि लाखों रुपये की रकम को लड़की के ऊपर उड़ाया गया है। अब देखना होगा, कि वायरल वीडियो में लाखो रकम का हिसाब इनकम टैक्स विभाग को बीजेपी परिवार के लोग कैसे देते है।