मेरठ: मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के पूठा गांव में पुलिस ने आज छापेमारी के दौरान अवैध तेल का गोदाम पकड़ा। इस दौरान दो ड्रम तेल बरामद किया गया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस इस मामले में और जानकारियाँ जुटा रही है।
पुलिस को अवैध तेल के गोदाम की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर थाना टीपी नगर पुलिस ने पूठा गांव के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में एक अवैध गोदाम में दो ड्रम तेल बरामद हुए। गिरफ्तार व्यक्ति के बारे में पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है और जिला पूर्ति विभाग को भी सूचित किया गया है। इसके बाद पूर्ति विभाग की टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस की कई टीमों ने पूठा गांव में छापेमारी की और अवैध तेल का गोदाम पकड़ा।