नई दिल्ली। रश्मिका मंदाना ने हाल ही में खबरें आ रही थीं कि उन्होंने अलग-अलग शहरों में 5 लग्जरी फ्लैट खरीदे हैं। हालांकि, अब मामले में रश्मिका ने चुप्पी तोड़ते हुए फ्लैट खरीदने खबरों को गलत बताया है।
दरअसल, एक ट्विटर अकाउंट ने अपने पोस्ट में दावा करते हुए लिखा- ‘रश्मिका ने महज करियर के 5 सालों में खूब सक्सेस कमाई है। उन्होंने गोवा, हैदराबाद, कुर्ग, मुंबई और बैंगलोर में 5 आलीशान फ्लैट लिए हैं। वो 2021 से ही प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करती आ रही हैं।’
ट्विटर अकाउंट के इन दावों पर रश्मिका ने रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘काश ऐसा सच होता।’
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका अपने पेरेंट्स के साथ कर्नाटक के विराजपेट में रहती हैं। जहां उनके पास आलीशान बंगलो है, वो अक्सर अपने कर्नाटक वाले घर की फोटोज शेयर किया करती हैं।
साल 2021 में रश्मिका ने अपने गोवा वाले नए घर की फोटोज शेयर की थी। आलीशान घर में स्विमिंग पूल और भगवान गौतम बुद्ध का स्टैच्यू भी था। पोस्ट शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा था- ‘जब आपके पास गोवा में नया घर हो, तो लोगों को जलन होती है।’ हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं है कि हैदराबाद और मुंबई में भी उनके पास खुद का फ्लैट है, जहां वो अक्सर शूटिंग के दौरान रुका किया करती हैं।