Wednesday, April 16, 2025

केजरीवाल को दिल्ली से मिटाने का काम पूर्वांचली करेंगे : पप्पू यादव

वैशाली। लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए शनिवार को दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस सत्ता में आएगी। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “पूर्वांचली को फर्जी कहने वाले केजरीवाल समझ लें कि जो बना सकते हैं, वह बिगाड़ भी सकते हैं। इस चुनाव में पूर्वांचल के लोग केजरीवाल को दिल्ली से मिटाने का काम करेंगे।

 

खतौली में बिना पंजीकरण के इलाज कर रहे दो क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की छापामारी

 

” लोकसभा सांसद ने कहा कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में पूर्वांचली वोट के दम पर सत्ता में आई। उनकी आंखों में पानी नहीं है, केजरीवाल में शर्म नहीं बची है। मैं समझता हूं कि दिल्ली में कांग्रेस फिर से वापसी करेगी और कांग्रेस के साथ पूर्वांचली लोग हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूर्वांचली लोगों को सबसे पहले गाली देने का काम किया। अब अरविंद केजरीवाल बिहार और पूर्वांचल को गाली दे रहे हैं। पूर्वांचल के लोगों का घर कांग्रेस है। मैं दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का स्टार कैंपेनर हूं और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

 

शामली में फंसा शिक्षा विभाग का भ्रष्टाचारी बाबू, हजारों रुपए की रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार

‘इंडिया’ ब्लॉक में शामिल राजनीतिक दलों द्वारा आम आदमी पार्टी को समर्थन दिए जाने पर उन्होंने कहा कि समर्थन देने का अधिकार सभी को है। मैं उम्मीद करता हूं कि पूर्वांचल के लोग कांग्रेस के साथ रहेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ ब्लॉक में शामिल राजनीतिक दल यदि कांग्रेस को गाली देंगे तो वह भाजपा के साथ हैं। पप्पू यादव ‘इंडिया’ ब्लॉक के उन नेताओं को जवाब दे रहे थे जो हाल में कांग्रेस के खिलाफ गए हैं। साथ ही कई बार कह चुके हैं कि ‘इंडिया’ ब्लॉक का गठन सिर्फ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हुआ था। इसलिए अब इस गठबंधन का कोई मतलब नहीं है। कई दलों के नेता ने तो इसे खत्म करने की बात तक कह दी है। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद: दिव्यांग छात्रों के लिए 24 करोड़ की लागत से बना समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय, जून से शुरू होगी कक्षाएं
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय