खतौली. जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेशों और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया के निर्देश पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार सिंह ने कस्बे में छापामार कार्यवाही की। इस कार्यवाही के दौरान दो क्लीनिक संचालकों ने वैध पंजीकरण और शैक्षिक अहर्ता के अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए, जिसके चलते इन क्लीनिकों पर सील लगाकर नोटिस जारी किए गए।
अलमासपुर के दोहरे हत्याकांड में हत्यारों को मिली उम्रकैद की सजा,जुर्माना भी लगा
खतौली नगर और देहात क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर भोले-भाले मरीजों को रंग-बिरंगी गोलियां देकर पैसा कमा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग यदा-कदा इन डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेता है। बीते कुछ महीनों में भी स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर छापामार कार्यवाही कर इन्हें नोटिस देकर जवाब तलब किया था, लेकिन कई क्लीनिक कुछ दिनों बाद फिर से चलने लगे थे।
मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना मार्ग में नगर पंचायत ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों को दी चेतावनी
शुक्रवार को हुई छापामार कार्यवाही में जिन दो क्लीनिकों पर सीलिंग की गई, उनके नाम विभागीय गोपनीयता के चलते उजागर नहीं किए गए हैं। इस कार्यवाही से झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप मच गया और कई चिकित्सक अपने क्लीनिक बंद कर भूमिगत हो गए।