नयी दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहलगाम हमले पर रविवार को कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर सरकार के साथ खड़ी है और वह जो भी निर्णय देगी कांग्रेस उसका समर्थन करेगी इसलिए सरकार को इस हमले का तत्परता से जवाब देना चाहिए।
मुजफ्फरनगर के दरोगा ने बुलंदशहर में जाकर मचाया तांडव,दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सुश्री वाड्रा ने कहा कि सरकार को पहलगाम हमले का सटीक, निर्णायक, मजबूत और तेजी से जवाब देना चाहिए और वह जो भी फैसला लेगी कांग्रेस अपने आधिकारिक बयान के सनुसार उसके हर निर्णय का समर्थन करेगी।
मुजफ्फरनगर में संत से थाना प्रभारी और दरोगा ने की वसूली, मंदिर के पैसे से ही मगांता है शराब
उन्होंने कहा “कांग्रेस पार्टी ने सीडब्ल्यूसी में जो बयान दिया हम सब उसके साथ हैं। यह कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक बयान है। इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि सरकार जो भी कदम उठाने जा रही है, हम उसका समर्थन करते हैं। दरअसल, हम सरकार से बहुत मजबूत, निर्णायक और तेजी से कदम उठाने का आग्रह करते हैं।”