मोरना। गांव ककराला में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के 13 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना दो सम्प्रदाय से जुड़ी होने के चलते गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। दोनों पक्षों ने मुकदमें में एक दूसरे पक्ष के युवकों पर लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव ककराला में गुरुवार की शाम को विकास व गुलशेर पक्ष के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी, जिसमें दोनों ओर से लाठी डंडे व धारदार हथियार चले थे, जिसमें एक पक्ष से फैजान 18 वर्ष, सना 17 वर्ष व सुहैल 21 वर्ष घायल हो गये जबकि दूसरे पक्ष से सरोज 45 वर्ष, आनन्द 21 वर्ष, विनीत 19 वर्ष घायल हो गए थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया था। घटना में विकास पक्ष ने भूरा, सुहेल, फारूख, आकिल, भूरा तथा दूसरे पक्ष के गुलशेर ने राजकुमार, अभिषेक, अजय, आनंद, विनीत, गोपाल, नितिन, गौरव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
घटना दो सम्प्रदाय से जुड़ी होने के चलते गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। दोनों पक्षों ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।