नोएडा। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में कार का शीशा तोड़कर कीमती सामान चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस पर गोली चलाकर भाग रहा एक बदमाश जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल हो गया, वहीं दो बदमाशों को पुलिस ने कांबिंग के दौरान पकड़ लिया।
शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र
एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने थाना सेक्टर-39 पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की रात को थाना पुलिस द्वारा सोम बाजार कट के सामने चेकिंग की जा रही थी। तभी सामने से स्कूटी पर सवार 3 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया, परंतु वह नहीं रूके तथा स्कूटी को मोड़ कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए सेक्टर-43 जंगल की तरफ भागने लगे।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
उन्होंने बताया कि आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान नदीम पुत्र सलीम निवासी दया बस्ती रेलवे कॉलोनी थाना सराय रोहिल्ला दिल्ली के रूप में हुई है। इसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक स्कूटी के अलावा तीन दिन पूर्व सेक्टर-36 के एक मकान के सामने खडी एंडेवर गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखें पर्स से 4 हजार रुपये तथा आधार कार्ड व अन्य सामान चोरी किया गया था, जिसमे से 2 हजार रूपये, एक आधार कार्ड व अन्य सामान बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा कांबिंग के दौरान नदीम के दो अन्य सह अभियुक्तों आकाश उर्फ टमाटर उर्फ लाला पुत्र केत सिंह तथा आशीष पुत्र सीताराम निवासी दया बस्ती रेलवे कॉलोनी, सराय रोहिल्ला, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त नदीम के विरूद्ध एक दर्जन से अधिक लूट व चोरी के अभियोग विभिन्न थानों में पंजीकृत है। इन बदमाशों का एक लंबा आपराधिक इतिहास भी है और ये उत्तर प्रदेश और दिल्ली में काफी सक्रिय हैं।