Thursday, December 5, 2024

ग्रेटर नोएडा महापंचायत: राकेश टिकैत को हिरासत में लिया, बोले-यह संघर्ष आर-पार का होगा

 

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई यमुना एक्सप्रेस-वे के टप्पल थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने उनकी कार को बीच रास्ते में रोका और उन्हें जबरन बाहर निकालकर बस में बैठाया।

 

बीजेपी नेता का अर्धनग्न भतीजा युवती के साथ कर रहा अश्लील डांस, उड़ा रहा लाखों रूपये, वीडियो वायरल

हिरासत में लिए जाने के बाद राकेश टिकैत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “हमें नहीं पता कि हमें कहां ले जाया जा रहा है। यह उनका पहला ट्रायल है, लेकिन अगला ट्रायल हम शाम को दिखाएंगे। अगर समाधान नहीं हुआ तो हम लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा करेंगे।” टिकैत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों, मजदूरों और आदिवासियों को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने किसानों से एकजुट होकर संघर्ष तेज करने की अपील की।

 

एकनाथ शिंदे की तबियत खराब, शपथग्रहण समारोह में जाने पर चिकित्सक लेंगे निर्णय !

 

ग्रेटर नोएडा में होने वाली महापंचायत को रोकने के लिए प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था की थी। यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ने किसान नेताओं की गाड़ियों को रोका। इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिससे यातायात बाधित हो गया। अलीगढ़ जिला प्रशासन ने डीएम, एसपी, और एसएसपी सहित भारी पुलिस बल तैनात किया। टिकैत को टप्पल थाना क्षेत्र में हिरासत में लिया गया।

मुज़फ्फरनगर में हाईवे पर होटलों की पार्किंग में चोर सक्रिय, कार के शीशे तोड़कर 3 कीमती बैग उड़ाए !

 

राकेश टिकैत ने इस कार्रवाई को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि यह संघर्ष आर-पार का होगा। टिकैत ने स्पष्ट किया कि किसान अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे और शाम तक अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे।किसानों की प्रमुख मांगों में मुआवजा, भूमि विवाद, और श्रमिक अधिकार शामिल हैं।

हिरासत और महापंचायत को लेकर किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है। टिकैत की अगली घोषणा से आंदोलन की दिशा तय होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय