ग्रेटर नोएड। किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान आंदोलन ने एक बार फिर तेज़ी पकड़ ली है। ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित महापंचायत में शामिल होने जा रहे टिकैत को पुलिस ने अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में हिरासत में ले लिया था। लेकिन हिरासत से निकलकर टिकैत ने पुलिस को गच्चा दिया और एक ट्रक में सवार होकर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना हो गए।
एकनाथ शिंदे की तबियत खराब, शपथग्रहण समारोह में जाने पर चिकित्सक लेंगे निर्णय !
राकेश टिकैत के महापंचायत में शामिल होने को लेकर प्रशासन पहले से सतर्क था। यमुना एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने किसान नेताओं की कार को बीच रास्ते में रोका और टिकैत को कार से जबरन बाहर निकालकर हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें टप्पल थाने ले जाया गया, जहां से वह पुलिस की नजरों से बचकर निकलने में कामयाब रहे। ट्रक में सवार होकर टिकैत ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट की ओर बढ़े।
बीजेपी नेता का अर्धनग्न भतीजा युवती के साथ कर रहा अश्लील डांस, उड़ा रहा लाखों रूपये, वीडियो वायरल
हिरासत के दौरान राकेश टिकैत ने गुस्से में कहा कि”हमें नहीं पता कि हमें कहां ले जाया जा रहा है। यह उनका पहला ट्रायल है। अगला ट्रायल हम आज शाम को दिखाएंगे। अगर समाधान नहीं हुआ तो लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा शुरू करेंगे।”
टिकैत ने सरकार पर निशाना साधते हुए इसे गरीबों, मजदूरों और आदिवासियों को दबाने वाली सरकार बताया।
मुज़फ्फरनगर में हाईवे पर होटलों की पार्किंग में चोर सक्रिय, कार के शीशे तोड़कर 3 कीमती बैग उड़ाए !
ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित किसान महापंचायत का मुख्य उद्देश्य किसानों के भूमि विवाद, अधिग्रहण और लंबित मुआवजे से जुड़े मुद्दों को उजागर करना है। किसान नेताओं का आरोप है कि सरकार किसानों के साथ न्याय करने में विफल रही है।मुआवजे का 10% हिस्सा अब भी लंबित है। प्रेरणा स्थल पर भूमि विवाद और किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर 7 दिनों से आंदोलन चल रहा है।
प्रशासन ने महापंचायत को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अलीगढ़ के डीएम, एसपी और एसएसपी खुद मौके पर मौजूद हैं। यमुना एक्सप्रेसवे और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बैरिकेडिंग की गई है।
इस घटनाक्रम के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। यमुना एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित हुआ है। किसान और पुलिस के बीच कई जगह नोकझोंक की खबरें हैं।