Tuesday, May 13, 2025

ग्रेटर नोएडा में शख्स ने 5 साल पूर्व सोशल मीडिया पर डाली थी चाइल्ड पोर्नोग्राफी, मुकदमा दर्ज

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने 20 नवंबर वर्ष 2020 में सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित 6 अश्लील वीडियो अपलोड किया था। इस मामले में अब थाने में तैनात एक उप निरीक्षक ने उसके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 बी के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।
 

मुज़फ्फरनगर में कोचिंग सेंटर संचालक अन्नू चौधरी की रहस्यमयी मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि, हत्या की आशंका तेज

 

जानकारी के अनुसार थाना जारचा में तैनात उप निरीक्षक राम महेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जारचा थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में रहने वाले जान मोहम्मद पुत्र दीन मोहम्मद ने 20 नवंबर वर्ष 2020 को सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड किया। उसने लगातार 6 वीडियो अपलोड किया।

 

मुज़फ़्फरनगर में महिला ने कोतवाली के बाहर रोड पर लेटकर किया हंगामा, आरोप- कोतवाल ने समाधान से किया इनकार

 

 

 

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस प्रकरण में एनसीएमईसी के द्वारा प्रदान की गई सूचना पर साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ द्वारा जांच की गई। यह मामला उत्तर प्रदेश का होना पाया गया। उसके बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस को पत्र लिखा गया। गौतमबुद्ध नगर साइबर क्राइम की पुलिस ने जांच के बाद थाना जारचा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्राचार किया। उसके बाद उपनिरीक्षक ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी को शीध्र पकड़ लिया जायेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय