मुज़फ्फरनगर। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ने पार्टी के राज्य प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देश पर ऑपरेशन सिंदूर के विरोध में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया। आप का आरोप है कि केंद्र सरकार ने इस सैन्य कार्रवाई के जरिए देश की संप्रभुता और लोकतांत्रिक मर्यादाओं को खतरे में डाला है।
मुज़फ्फरनगर में हुए प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। पार्टी ने कहा कि सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर को पारदर्शिता और संसद की अनुमति के बिना अंजाम देकर संवैधानिक प्रक्रिया का उल्लंघन किया है।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बल प्रयोग किया, जिसे आम आदमी पार्टी ने “बेजा और अलोकतांत्रिक कार्रवाई” करार दिया। इसके बावजूद पार्टी कार्यकर्ता बिना डरे, बिना रुके, डटे रहे और नारेबाजी करते हुए लोकतंत्र की रक्षा की मांग की।
https://royalbulletin.in/students-narrowly-escape-the-high-tension-line-of-11-thousand-volts-in-shahpur-inter-college/339090
आज के प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान, जिला उपाध्यक्ष प्रेमपाल, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप तोमर, जिला मीडिया प्रभारी संजीव मान, जिला कोषाध्यक्ष सुशील अहलावत, चरथावल विधानसभा अध्यक्ष अजय बरवाला सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।