मुजफ्फरनगर। पुलिस चौकी निर्माण को लेकर हरसौली मंदिर के महंत सुक्रमपाल महाराज द्धारा शाहपुर थाना प्रभारी, दरोगा, हेड कांस्टेबल की जबरन वसूली करने के आरोपो को लेकर रायल बुलेटिन द्धारा रविवार को खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिस पर एसएसपी अभिषेक सिंह ने हेड कांस्टेबल उमेश व सिपाही रितिक को तत्काल प्रभाव
मुजफ्फरनगर के दरोगा ने बुलंदशहर में जाकर मचाया तांडव,दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
से निलंबित कर दिया और हरसौली चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ बुढ़ाना से कराई थी। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने कार्रवाई की है। सीओ बुढ़ाना ने शाम को अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि सीओ की जांच
रिपोर्ट के आधार पर हेड कांस्टेबल उमेश व सिपाही रितिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और हरसौली चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है।
देखें खबर-मुजफ्फरनगर में संत से थाना प्रभारी और दरोगा ने की वसूली, मंदिर के पैसे से ही मगांता है शराब