शाहपुर। नगर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ नगर पंचायत और पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में वे अतिक्रमण न करें। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार और थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने कस्बे के मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना मार्ग और बसी रोड पर अतिक्रमण हटवाया।
अलमासपुर के दोहरे हत्याकांड में हत्यारों को मिली उम्रकैद की सजा,जुर्माना भी लगा
अभियान के दौरान कस्बे के मैन चौक पर बसी रोड के किनारे बैठे कुछ मोचियों को हटवाया गया। मैन चौक से कुछ गरीब दुकानदारों को हटाने से उनकी रोजी-रोटी संकट में पड़ते देख कुछ दुकानदार दुखी नजर आए, जिस पर थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने उनकी आर्थिक मदद की और उनके साथ जलपान करते हुए उनका दुख साझा किया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कई दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया और कुछ दुकानदारों को चेतावनी दी गई। थाना प्रभारी दीपक चौधरी और नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार ने चेतावनी दी कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को जुर्माने के साथ उनका सामान भी जब्त किया जाएगा।
4 दिन बाद भी नहीं मिला लापता बेटा, मां ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
इस अभियान के दौरान अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी रही, लेकिन थाना प्रभारी द्वारा दिखाए गए सहानुभूति और मदद के भाव ने गरीब दुकानदारों को राहत दी।