Monday, May 5, 2025

बुढ़ाना पुलिस ने मुठभेड़ में ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, एक पैर में गोली लगने से घायल

बुढ़ाना। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस और एक अपाचे बाइक बरामद की।

सीएम योगी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, महाकुंभ मेले का दिया निमंत्रण

इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि देर रात के समय पुलिस टीम गश्त कर रही थी। गांव गढ़ी सखावतपुर के पास अपाचे बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। बाइक सवार भागने लगे तो पुलिस ने उनका पीछा किया। गांव जौला के प्राथमिक स्कूल के पास उनकी बाइक सड़क पर फिसल गई। बाइक सवार खेतों में कूद गए और पुलिस टीम पर फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा कांबिंग के दौरान पकड़ा गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

4 दिन बाद भी नहीं मिला लापता बेटा, मां ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

[irp cats=”24”]

पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश अंतरजनपदीय ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के सदस्य हैं। घायल बदमाश विकास उर्फ चव्वनी, पुत्र ऋषिपाल, निवासी गांव नगला ताशी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ और उसका साथी अर्जुन, पुत्र बाबूराम, निवासी गांव नगला ताशी का ही है। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे और एक अपाचे बाइक बरामद की गई। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है और पुलिस ने सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है।

अलमासपुर के दोहरे हत्याकांड में हत्यारों को मिली उम्रकैद की सजा,जुर्माना भी लगा

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय