कानपुर। निकाय चुनाव में करारी हार के बाद अब सपा के नेता चुनाव प्रक्रिया पर लगातार सवाल उठा रहें है। कानपुर मेयर चुनाव को लेकर संदेह जताते हुए सपा के आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने शुक्रवार को उप्र मुख्य चुनाव आयुक्त एवं कानपुर जिलाधिकारी विशाख को पत्र देकर न्यायिक जांच कराने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे गए पत्र में निकाय चुनाव में हुई करारी हार की खीज उजागर हो रही है। सपा विधायक ने मतगणना से पूर्व स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल के सीसीटीवी फुटेज की मांग करने के साथ ही मतदान एवं सम्पूर्ण मतगणना न्यायिक प्रक्रिया की न्यायिक जांच की मांग किया है।
कानपुर महापौर चुनाव को लेकर संदेहास्पद सवाल उठाते हुए बूथवार मतगणना न उपलब्ध कराना सहित कई मुद्दे उठाया है। इतना ही नहीं ईवीएम मशीनों को भी मुद्दा बनाया है।