मोरना. भोपा गंग नहर पर बने ब्रिटिश कालीन पुल में वर्षों पहले आई दरारें अब खतरनाक रूप ले चुकी हैं। ग्रामीणों की मांग पर नए पुल का निर्माण तो हुआ, लेकिन पुराने पुल की दरारें अब गंभीर हो गई हैं और पुल के कभी भी टूटकर गिर जाने का खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद, बड़े वाहनों का गुजरना जारी है जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बढ़ गई है। क्षेत्रवासियों ने निर्माणाधीन पुलिया का कार्य शीघ्र पूरा कर नए पुल को चालू करने की मांग प्रशासन से की है।
मुजफ्फरनगर के होटल में चलता मिला ‘गर्म गोश्त’ का कारोबार, 5 लड़कियों समेत कई गिरफ्तार
भोपा में मुज़फ्फरनगर मार्ग पर स्थित सैंकड़ों वर्ष पुराना पुल अब बेहद जर्जर हालत में है, जिस पर प्रतिदिन छोटे-बड़े हजारों वाहन गुजरते हैं। पुल के नीचे आई दरारें लगातार बढ़ रही हैं और यह पुल कभी भी धराशायी हो सकता है। वहीं, पुराने पुल के बराबर में नए पुल का निर्माण किया जा चुका है और राजबाहे की पुलिया का कार्य लगभग अंतिम चरण में है। कार्य में सुस्ती और देरी प्रशासन की लापरवाही को साबित करती है, जिससे किसी बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है।
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार, अवैध हथियार और बाइक बरामद