Wednesday, April 16, 2025

भिवानी में होली पर शरारती तत्वों की करतूत,पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़कर बनाई रील

सिरसा। हरियाणा के भिवानी जिला में होली पर्व पर पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की प्रतिमा पर चढक़र एक युवक द्वारा रील बनाने का मामला गरमा गया है। इस मामले में चौ. देवीलाल के पड़पौते एवं जननानायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय चौटाला ने कड़ी निंदा करते हुए सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण को शिकायत देकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।

 

मुज़फ्फरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी मिली विवाहिता

जानकारी के अनुसार फाग के दिन भिवानी जिला के गांव धनाना में स्थापित चौ. देवीलाल की प्रतिमा पर एक युवक चढ़ गया और रील बनाने लगा। इस बारे में पता तब चला जब एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में एक युवक ताऊ देवीलाल की आदमकद प्रतिमा पर चढ़ा हुआ है और दो युवक उसका वीडियो बना रहे हैं।पीछे हरियाणवी भाषा में एक गीत बज रहा है।

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो समाज के प्रबुद्ध लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। इस घिनौनी हरकत पर जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कड़ी आपत्ति जताई है और आरोपी युवक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।

 

मुज़फ्फरनगर में दो अलग-अलग हादसों में युवक और महिला की मौत

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यदि हमारे महापुरुषों का अनादर किया जाएगा तो इसे समाज कतई भी सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में जेजेपी सख्त कदम उठाएगी। साथ ही दिग्विजय ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि शीघ्र ही पंचायत बुलाई जाएगी, जिसमें ऐसे शरारती तत्वों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घिनौनी हरकत से चौ. देवीलाल के चाहने वाले देश-विदेश में लाखों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। दिग्विजय सिंह ने इस मामले में सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण को शिकायत दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस ऐसे शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई करेगी, ताकि कोई अन्य ऐसी हरकत करने का दुस्साहस न उठा सके।

यह भी पढ़ें :  सोशल मीडिया की "यारी", रिश्तों पर पड़ रही भारी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय