शाहपुर। क्षेत्र के गांव कमालपुर में 24 वर्षीय सारिका पत्नी मोनू घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी हुई मिली। सूचना पर पुलिस व मृतका के मायके वाले गांव में पहुंचे। मृतका के मायके वालों ने गांव कमालपुर पहुंचकर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया।
बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहसाना निवासी मृतका के भाई अंकित कुमार ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बहन सारिका की शादी गांव कमालपुर निवासी मोनू पुत्र मुकेश सैनी के साथ हुई थी। शादी में उन्होंने अपने हैसियत से ज्यादा खर्च किया था, परंतु उसकी बहन को उसकी ससुराल वाले उसका पति मोनू, जेठ सोनू, ससुर मुकेश व जेठानी मोनिका दहेज को लेकर उसे परेशान करने के साथ मारपीट करते रहते थे तथा अपने मायके से पांच लाख रुपये अतिरिक्त दहेज लाकर देने की बात करते थे।
मुरादाबाद में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान, जल्द घोषित होंगे जिलाध्यक्ष
मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन अपने मायके आई हुई थी, 1० मार्च को मोनू उसकी बहन को लेने गांव लुहसाना पहुंचा, किंतु उसकी बहन ने मोनू के साथ जाने से मना कर दिया तथा बताया कि वह उसे परेशान करते हैं यह लोग उसे जान से मार देंगे। इसके बाद परिजनों के समझाने के बाद सारिका को मोनू के साथ गांव कमालपुर भेज दिया। बृहस्पतिवार को उन्हें सूचना मिली कि उनकी बहन घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी हुई मिली है। वह गांव में पहुंचे, तो उनकी बहन घर में मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली।
उसने अपनी बहन के पति, जेठ, ससुर व जेठानी पर मारपीट कर फांसी लगाकर जान से मार देने का आरोप लगाया है। पीडि़त ने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। दूसरी ओर गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने दोनों पक्षों में समझौता करने का प्रयास किया। थानाध्यक्ष दीपक चौधरी ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। घटना के सम्बंध में तहरीर प्राप्त हुई है, कार्रवाई की जा रही है।