सहारनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र एवं वरिष्ठ पुलिस डॉक्टर विपिन ताड़ा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष, प्रलोभनमुक्त, भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने निर्वाचन की घोषणा होते ही आयोग द्वारा निर्धारित किए गए नियमों के अनुसार आदर्श आचार संहिता का पालन कराने संबंधी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होगा। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद सभी ईवीएम मतदान केंद्र से स्ट्रांग रूम तक सरकारी वाहन में भेजे जाएंगे। 85 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को तथा दिव्यांगजनों को घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी। इसी के साथ 80 एवं 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का शीघ्रता से शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी ईआरओ बीएलओ के साथ बैठक अवश्य कर लें।
डॉक्टर दिनेश चंद्र ने कहा कि सभी बूथों पर एएमएफ सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में हुए चुनावों में जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कम होता आया है, उनका चिन्हांकन कर वहां पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जाए। पुलिस अधिकारी व मजिस्ट्रेट ड्रग, शराब एवं कैश आदि की सघन चेकिंग करेंगे तथा साक्ष्य न मिलने पर एफआईआर आदि की कार्यवाही तत्काल करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी तथा सहभागितापूर्ण चुनाव कराना आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी इसके प्रति सजग एवं तत्पर रहें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात सागर जैन, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा सहित समस्त एसडीएम एवं तहसीलदार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।