खतौली। खतौली से बुआडा मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के प्रयासों से पारित इस प्रस्ताव की लागत लगभग ₹54.86 करोड़ होगी।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व बुआडा फाटक पर ओवरब्रिज की मांग उठाई थी, जिस पर डॉ. बालियान लगातार प्रयासरत थे। प्रस्ताव स्वीकृत होने की खबर मिलते ही क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन ऋषिपाल भाटी, भाजपा नेता अनुज सहरावत, राहुल देव जंधेडी, जयकरण प्रधान सहित कई ग्रामीणों ने डॉ. बालियान का आभार प्रकट किया।
डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि भाजपा सरकार ने क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता दी है और भविष्य में भी जनहित में कार्य होते रहेंगे।