नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में पार्किंग के विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। एक पक्ष ने शराब के नशे में सुरक्षा कर्मियों के ऊपर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। इस घटना में सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मुज़फ्फरनगर में नम आँखों के बीच आईटीबीपी के जवान का किया अंतिम संस्कार
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में पार्किंग के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहा-सुनी हो गई। उन्होंने बताया कि सोसाइटी निवासी गौरव सिसोदिया ने पार्किंग विवाद में सोसाइटी के गार्डो के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। गौरव सिसोदिया रात को नशे में धुत्त होकर पार्किंग के किसी मुद्दे को लेकर वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदतमीजी की और गाली-गलौज करने लो। फिर ऊपर जाकर गेट नंबर-1 के गार्ड के साथ बदसलूकी की।
मुख्यमंत्री Yogi की फोटो से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इन दोनों ने टावर 6 के सिक्योरिटी गार्ड के साथ हाथापाई की। इसके बाद आवेश में आकर गौरव अपने घर जाकर रिवाल्वर लेकर आया और तीन राउंड गोली चलाई। जिससे एक राउंड हवाई फायर की जबकि दो राउंड सीधा फायरिंग गार्ड को निशाना बनाकर की गई। इस घटना में कर्मचारियों के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। इसके तुरंत बाद 112 पर फोन किया गया। मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस को आता देख दोनों बदमाश वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी गौरव सिसोदिया को गिरफ्तार किया है।