नोएडा। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने देर रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। इसके पास से पुलिस ने लूटा हुआ एक मोबाइल फोन, चोरी की मोटरसाइकिल तथा अवैध हथियार बरामद किया है।
मुख्यमंत्री Yogi की फोटो से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि 14 जनवरी की देर रात को थाना सेक्टर-49 पुलिस सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर एक बदमाश आता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया परंतु वह नहीं रुका, और मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास किया। इसी बीच उसकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई। उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई।
मुज़फ्फरनगर में नम आँखों के बीच आईटीबीपी के जवान का किया अंतिम संस्कार
उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली पिंटू उर्फ नेवला पुत्र देवकरण निवासी संजय कंपलेक्स मयूर विहार फेस-3 उम्र 25 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि इसके पास से पुलिस ने लूटा हुआ एक मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त होने वाली चोरी की मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
अखिलेश ने मकर संक्रांति पर किया गंगा स्नान, हरिद्वार में लगाई गंगा जी में डुबकी
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस को बताया है कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर 13 जनवरी को सेक्टर-48 के पास से एक महिला से मोबाइल फोन लूटा था। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि जो मोटरसाइकिल उसके पास से बरामद हुई है वह थाना सूरजपुर क्षेत्र से चोरी की गई है। अभियुक्त इससे पूर्व भी हत्या के प्रयास, चोरी, लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में नौ बार जेल जा चुका है। यह इससे पूर्व भी पुलिस पार्टी पर कई बार जानलेवा हमला कर चुका है। इसको पूर्व में थाना सेक्टर-24 थाना सेक्टर-58 पुलिस ने भी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था।