मुजफ्फरनगर। पुलिस लाइन में मेरठ जोन मेरठ की 26वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस कुश्ती कलस्टर प्रतियोगिता का समापन हुआ। यह प्रतियोगिता 3 दिवस चली, जिसमें कलस्टर (महिला-पुरुष), कुश्ती, भारोत्तोलन, मुक्केबाजी, बॉडी बिल्डिंग, कबड्डी, आर्म रेसलिंग पावर लिफ्टिंग आदि खेलों में विभिन्न जनपदों के खिलाडिय़ों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त प्रतियोगिता का समापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम पुलिस बैंड द्वारा धुन बजाकर का अभिवादन किया गया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कबडडी मैच हेतु उपस्थित समस्त खिलाडिय़ों व रेफरी से परिचय प्राप्त
किया गया तथा मैच खत्म होने के उपरान्त उत्साहपूर्वक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों की सराहना की तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी। तत्पश्चात विभिन्न जनपदों से आये खिलाडियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गयी।
तदोपरान्त एसएसपी द्वारा समस्त विजयी टीम व खिलाडियों को शील्ड व मेडल दिये गये तथा प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में अथक प्रयास करने वाले सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक मुहम्मद नदीम सहित समस्त स्टाफ को उपहार देते हुए उनके द्वारा किये गये कार्य की सराहना की गयी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक मुहम्मद नदीम सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।