नई दिल्ली। दिल्ली के मायापुरी इलाके में बुधवार को सर्जिकल उपकरण के एक कारखाने में आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आग लगने की सूचना सुबह 6.32 बजे मिली।
अधिकारी ने कहा, कुल 13 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे हैं। अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। आग तीन मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर सर्जिकल उपकरण और सामानों के स्टोर में लगी है।