खतौली। हाईवे पर दो अलग-अलग हुए हादसों में एक युवक और महिला की मौत हो गई। बताया गया कि लघुशंका के लिए हाईवे पर रुकना युवक की दर्दनाक मौत होने का सबब बना है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मुरादाबाद में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान, जल्द घोषित होंगे जिलाध्यक्ष
जानकारी के अनुसार दिल्ली बरवाला निवासी मनीष वर्मा अपने दो परिचित युवकों के साथ कार द्वारा हरिद्वार गया था। बताया गया कि हरिद्वार से दिल्ली वापस लौट रहे मनीष वर्मा व इसके दोनों परिचित युवक खतौली थाना क्षेत्र स्थित हाईवे किनारे लघुशंका के लिए रुक गए।
मुज़फ्फरनगर में देवता पूजने को लेकर कहासुनी, भाई ने सिर में डंडा मारकर की बहन की हत्या
बताया गया कि सड़क किनारे खड़े होकर लघुशंका किए जाने के दौरान मुजफ्फरनगर से मेरठ की ओर जा रहे अज्ञात वाहन के चालक ने मनीष को टक्कर मार दी। हादसे का आरोपी चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मनीष को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। परिचित युवकों द्वारा हादसे की सूचना देते ही मृतक मनीष के परिजन सरकारी अस्पताल पहुंच गए।
परिजनों द्वारा कोई कानूनी कार्यवाही ना किए जाने की इच्छा जताने के बावजूद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया, इसके अलावा हाइवे पर हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जनपद मेरठ के सकोती निवासी राज भूषण पुत्र करणवीर सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी मां प्रेमवती खतौली के एक चिकित्सक के यहां भाई
ब्रजभूषण के साथ दवाई लेने आई थी। वापस लौटने के दौरान पीछे से आई कार के चालक ने मेट्रो रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में मां प्रेमवती की मौत हो गई, जबकि भाई ब्रजभूषण गंभीर घायल हो गया। राज भूषण की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।