मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र के तिलोरा गांव में होली पूजन के दौरान एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।
इरफान सोलंकी की फर्जी आधार कार्ड मामले में भी जमानत मंजूर,अब एक मामला शेष
बताया जा रहा है कि युवती होली पूजन के लिए खेत पर गई थी, जहां उसके चचेरे भाई ने किसी बात पर नाराज होकर बुग्गी के खलवे (बुग्गी में जुते जाने वाले लोहे के औजार) से वार कर उसकी हत्या कर दी।
महिला सिपाहियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।