मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात मुखबीर की सूचना पर पुलिस द्वारा गढ़ी शेखावत चौकी पर संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था।
सांसद हरेंन्द्र मलिक सहित सपा नेता सैफई पहुंचे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा के निधन पर जताया शोक
इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को जो पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जब घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश विकास उर्फ चवन्नी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया तो वही दूसरा बदमाश अर्जुन जंगल में जा छिपा।
डीजीपी हाईकोर्ट में हुए हाजिर, सम्मन आदेश तामीला व अन्य निर्देशों के अनुपालन का दिया हलफनामा
पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं जंगल में छिपे बदमाश के लिए पुलिस ने जब कांबिंग अभियान चलाया तो उसमें या दूसरा बदमाश अर्जुन भी पुलिस के हफ्ते चढ़ गया मौके से पुलिस ने गिरफ्त में आए इन बदमाशों के पास से दो देशी तमंचे, कारतूस और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
सपा विधायक रमाकांत यादव अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना घोषित, गैंग में 15 सदस्य किये शामिल
आलाधिकारियों की माने तो गिरफ़्त में आये इन बदमाशों पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं। जिसके चलते पुलिस को इन बदमाशों की लंबे समय से तलाश थी।