गाजियाबाद। दिव्यांग छात्रों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में गाजियाबाद को एक नई सौगात मिलने जा रही है। जिले का पहला समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय मसूरी क्षेत्र में बनकर तैयार हो गया है, जहां जून 2025 से कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
इस विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 200 दिव्यांग छात्रों को शिक्षा दी जाएगी। यह सुविधा अब तक गाजियाबाद में उपलब्ध नहीं थी, जिससे छात्रों को मेरठ या दिल्ली तक जाना पड़ता था। अब उन्हें अपने ही जिले में बेहतर और विशेषीकृत शिक्षा प्राप्त होगी।
यह विद्यालय करीब 24 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुआ है। इसमें बालक एवं बालिका छात्रावास, 16 आधुनिक कक्षाएं, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, तथा अन्य प्रयोगशालाएं शामिल हैं।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने बताया कि यह विद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र बनेगा, बल्कि दिव्यांग बच्चों के आत्मनिर्भर भविष्य की नींव भी रखेगा।