मेरठ। थाना सदर बाजार इलाके में दो नाबालिग बच्चियों के साथ घिनौनी हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया गया है। आरोपी की पहचान मौ. आजम निवासी सदर कबाड़ी बाजार, मेरठ के रूप में हुई है। उसको पुलिस ने भैंसाली ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया। शर्मनाक घटना 3 मई को सामने आई, जब पीड़िताओं ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने 15 और 10 वर्ष की दोनों बच्चियों के साथ रास्ते में अभद्र व्यवहार किया।
उत्तर प्रदेश में छह आईएएस के स्थानान्तरण, ए.दिनेश कुमार बने गृह विभाग के विशेष सचिव
जैसे ही यह मामला सामने आया, इलाके में गुस्से का माहौल बन गया। हिंदू संगठनों से जुड़े स्थानीय नेता जैसे मेरठ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल और अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
भाकियू की पंचायत में भड़काऊ भाषण देने पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
त्वरित कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट समेत भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मामला दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम ने तत्काल आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की। आखिरकार, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश किया।